भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम की घोषणा कर दी है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है। इस दौरे पर भारत ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मुकाबले खेलेगी। टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है।
सीरीज का शेड्यूल
भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच यह दो मैचों की सीरीज कैंटरबरी और नॉर्थम्पटन में आयोजित होगी। दौरे का समापन भारत की सीनियर टीम के खिलाफ मुकाबले से होगा। पहला मैच 30 मई से दो जून तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला छह से नौ जून तक नॉर्थम्पटन में होगा। इसके बाद टीम 13 से 16 जून तक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगी।
करुण नायर की टीम में वापसी
इस दौरे के लिए करुण नायर की वापसी खास चर्चा का विषय है। नायर ने आखिरी बार 2017 में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। घरेलू क्रिकेट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें दोबारा मौका दिया गया है। नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के लिए आठ मैचों में 779 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल थे। रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने नौ मैचों में 863 रन बनाए, जिसमें फाइनल में केरल के खिलाफ एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था।
युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन
अभिमन्यु ईश्वरन के नेतृत्व में यह टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन बनाए रखेगी। ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर के कंधों पर होगी।
इसके अलावा, चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल और साई सुदर्शन को भी टीम में जगह दी है। ये दोनों खिलाड़ी दूसरे मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे।