आईपीएल फाइनल कोलकाता से खिसका, अब अहमदाबाद के इस मैदान में होगा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था। इसके कारण टूर्नामेंट की टाइमलाइन में बदलाव करना पड़ा और अब फाइनल मुकाबला 25 मई के बजाय 3 जून को खेला जाएगा। इस बदलाव के दौरान प्लेऑफ मैचों के वेन्यू की घोषणा नहीं की गई थी, लेकिन अब इसे लेकर अहम जानकारी सामने आई है।

फाइनल और प्लेऑफ के वेन्यू घोषित

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार आईपीएल का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही क्वालिफायर 2 भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबले मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, पहले भी कई बड़े मैचों की मेजबानी कर चुका है। 2022 में गुजरात टाइटंस ने यहीं राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था। वहीं 2023 का फाइनल, जो बारिश के चलते दो दिन चला, वह भी इसी मैदान में आयोजित हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here