आईपीएल: काव्या मारन को लगा ‘सदमा’, 12 साल बाद देखा इतना बुरा दिन

आईपीएल 2025 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी फिर से धराशायी हो गई. उसके 4 बल्लेबाज केवल 20 रन के अंदर ही आउट हो गए. स्टार बल्लेबाजों से सजी SRH की बल्लेबाजी मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और उसके टॉप चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. काव्या मारन अपनी टीम की इस दुर्दशा को देखकर काफी निराश हैं. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. जो वह भूलना चाहेगी. पिछले सीजन में धमाल मचाने वाली यह टीम इस सीजन में पूरी तरह से फिसड्डी साबित हो रही है.

12 साल बाद बनाया एक अनचाहा रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 12 साल बाद एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में SRH के टॉप 4 बल्लेबाज केवल 13 रन के स्कोर पर आउट हो गए. इससे पहले आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह 15 रन पर अपने शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए थे. उसी सीजन में पुणे वारियर्स के खिलाफ टीम के ऊपर के चार बल्लेबाज केवल 17 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए थे. अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन और नितिश कुमार रेड्डी से सजी यह टीम इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पा रही है. अभिषेक शर्मा और इशान किशन केवल एक शतक बनाने के बाद बिल्कुल शांत हो गए हैं. ट्रेविस हेड के बल्ले से रन ही नहीं निकल रहे हैं. जबकि युवा ऑलराउंडर नितिश रेड्डी ने इस सीजन में टीम को काफी निराश किया है.

दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके टॉप 4 बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में SRH के टॉप 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. अभिषेक शर्मा केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए. इशान किशन का बल्ला लगातार खामोश चल रहा है. वह केवल एक रन बनाकर आउट हो गए. जबकि नितिश रेड्डी दो रन बनाकर चलते बने. मुंबई इंडियस से मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 मैच खेले थे. इसमें उसे दो में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा था. पैट कमिंस की टीम पॉइंट्स टेबल में नौंवे नंबर पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here