मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को आईपीएल 2025 के 63वें मुकाबले से पहले राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। यह पहल भारतीय सेना के सम्मान में की गई। मैच की शुरुआत से ठीक पहले राष्ट्रगान के जरिए मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों ने सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
इससे पहले जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मैच से पूर्व भी ऐसी ही श्रद्धांजलि दी गई थी, जहां ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सभी खिलाड़ी और बीसीसीआई के अधिकारी मैदान के किनारे खड़े होकर राष्ट्रीय गौरव का संदेश दे रहे थे। उस वक्त स्टेडियम की स्क्रीन पर संदेश दिखाया गया था—”हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है।”
दिल्ली बिना अक्षर पटेल के उतरी मैदान पर, फाफ डुप्लेसिस संभाल रहे कप्तानी
इस अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने नियमित कप्तान अक्षर पटेल के बिना मैदान पर उतरी। टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस के हाथों में सौंपी गई है। टॉस के समय डुप्लेसिस ने बताया कि अक्षर पटेल पिछले कुछ दिनों से फ्लू से पीड़ित हैं और इसी वजह से उन्हें आराम दिया गया है। उनकी जगह माधव तिवारी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया।
टीम संयोजन इस प्रकार है:
मुंबई इंडियंस:
रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, अश्विनी कुमार, सत्यनारायण राजू।
दिल्ली कैपिटल्स:
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएल राहुल, सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार।