नीरज चोपड़ा ने बताया सचिन तेंदुलकर की वह ‘सुपरपावर’ जो वह पाना चाहते हैं

भारत के स्टार भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने इच्छा जताई है कि वह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की तरह चुनौतियों का सामना शांत चित्त से करने की क्षमता हासिल करना चाहते हैं। ओलंपिक में दो बार पदक जीत चुके नीरज ने कहा कि वह अब ‘प्रवाह’ (Flow) की अहमियत को समझने लगे हैं — यह वही अवधारणा है जिसे उनके कोच यान जेलेज्नी ने समझाया था। जेलेज्नी स्वयं भालाफेंक में 98.48 मीटर के विश्व रिकॉर्ड धारक हैं।

नीरज ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में बताया, “मेरे कोच ने मुझे कहा कि थ्रो करते समय मैं बहुत ताकतवर रहता हूं, लेकिन दौड़ने में प्रवाह होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे दौड़ना चाहिए जैसे कोई 18 साल का युवा तनावमुक्त होकर दौड़ता है। अब मैं इसे महसूस कर पा रहा हूं — खेल में लय और सहजता बेहद जरूरी है।”

उन्होंने यह भी कहा कि रोजर फेडरर जैसे खिलाड़ी इसी प्रवाह के चलते बेहद आसान लगते हैं, जबकि वे उच्चतम स्तर की मेहनत करते हैं। नीरज चाहते हैं कि वह इस प्रवाह को अपनी ट्रेनिंग और प्रदर्शन में उतार सकें।

जब उनसे पूछा गया कि किस क्रिकेटर की क्षमता वह अपने खेल में शामिल करना चाहेंगे, तो नीरज ने सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। उन्होंने कहा, “सचिन सर ने वर्षों तक बेहतरीन गेंदबाजों का सामना किया और हमेशा संयम बनाए रखा। मैं उनकी यही खूबी चाहता हूं ताकि कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य से काम ले सकूं।”

नीरज चोपड़ा बेंगलुरु में 5 जुलाई को होने जा रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड ‘एनसी क्लासिक’ में हिस्सा लेने जा रहे हैं। मई में उन्होंने दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर पार करने की उपलब्धि हासिल की थी।

क्रिकेट और भालाफेंक के बीच समानता पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “महेंद्र सिंह धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट भी ताकत और तकनीक का बेहतरीन मेल है, जैसा भालाफेंक में देखने को मिलता है।”

नीरज ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि ब्रेट ली अपने करियर के चरम पर भालाफेंक कर सकते थे। साथ ही उन्होंने जसप्रीत बुमराह को आज़माने की इच्छा जताई और कहा, “मैं उनसे गेंदबाज़ी सीखना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह भालाफेंक में मेरी मदद करें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here