ओलंपिक में दो बार पदक जीत चुके भारत के दिग्गज भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को पेरिस डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो साल बाद अपना पहला डायमंड लीग खिताब जीत लिया। उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही 88.16 मीटर दूर भाला फेंकते हुए प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया। यह पेरिस डायमंड लीग में उनकी अब तक की पहली जीत है।
नीरज की दूसरी थ्रो 85.10 मीटर की रही, जबकि तीन प्रयास फाउल रहे। आखिरी थ्रो में उन्होंने 82.89 मीटर की दूरी तय की। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने जर्मनी के जूलियन वेबर को पीछे छोड़ दिया, जो 87.88 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, ब्राज़ील के लुइज़ मौरिसियो दा सिल्वा ने 86.62 मीटर की दूरी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
पहले भी वेबर ने चोपड़ा को दी थी चुनौती
गौरतलब है कि बीते 16 मई को दोहा डायमंड लीग में वेबर ने नीरज को कड़ी टक्कर देते हुए उन्हें पछाड़ दिया था। उस प्रतियोगिता में वेबर ने 91.06 मीटर की दूरी फेंककर पहला स्थान प्राप्त किया था, जबकि चोपड़ा ने 90.23 मीटर की थ्रो के साथ दूसरा स्थान पाया था। इसके बाद 23 मई को पोलैंड में आयोजित जानुज कुसोसिंकी मेमोरियल इवेंट में भी वेबर ने बाज़ी मारी थी, जहां उन्होंने 86.12 मीटर और चोपड़ा ने 84.14 मीटर की थ्रो की थी।
आगामी प्रतियोगिताओं में भी दिखेगा नीरज का दम
पेरिस में खिताबी जीत के बाद नीरज चोपड़ा अब 24 जून को चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक मीट में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे 5 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित होने वाले नीरज चोपड़ा क्लासिक में भी भाग लेंगे।
गौरतलब है कि नीरज, वेबर और पीटर्स जैसे धुरंधर एथलीट पहले ही 90 मीटर क्लब में अपनी जगह बना चुके हैं। इस क्लब में जूलियस येगो (केन्या) और केशोर्न वालकॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो) जैसे विश्व विजेता भी शामिल हैं।