भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में एक और यादगार शतकीय पारी खेलकर न केवल टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि व्यक्तिगत रिकॉर्ड बुक में भी नया अध्याय जोड़ा। यह पंत के टेस्ट करियर का सातवां शतक है और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा, जो उनके इस विपक्षी टीम के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड को दर्शाता है।
विकेटकीपर बल्लेबाजों में विदेशी धरती पर तीसरे स्थान पर पहुंचे पंत
इस पारी के साथ पंत विदेशी ज़मीन पर सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उनकी इस पारी में आक्रामकता और परिपक्वता का सुंदर तालमेल देखने को मिला। पंत ने 146 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
लीड्स की चुनौतीपूर्ण पिच पर पंत ने इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ संयम और आक्रामकता दोनों का शानदार प्रदर्शन किया। उनकी यह पारी न केवल स्कोरबोर्ड को गति देने वाली रही, बल्कि संकट की घड़ी में टीम को स्थिरता भी प्रदान करती रही।
एमएस धोनी को छोड़ा पीछे
पंत अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। धोनी ने अपने टेस्ट करियर में छह शतक लगाए थे, जबकि पंत ने महज 44 टेस्ट मैचों में ही सातवीं बार तीन अंकों का आंकड़ा छुआ है।
इस उपलब्धि के साथ पंत ने यह साबित कर दिया है कि वे न सिर्फ सीमित ओवरों में बल्कि टेस्ट क्रिकेट जैसे धैर्य और तकनीक आधारित प्रारूप में भी खुद को शीर्ष खिलाड़ियों की श्रेणी में स्थापित कर चुके हैं।
पंत की यह पारी न केवल व्यक्तिगत दृष्टि से अहम रही, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक प्रेरणादायक क्षण बन गई है।