इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हालिया जीत में अहम योगदान देने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से दयाल पर यौन उत्पीड़न, मारपीट और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। साथ ही उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य पुलिस से मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की अपील की है।
यश दयाल उत्तर प्रदेश की घरेलू टीम से खेलते हैं और आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे। 3 जून को फाइनल मुकाबले में उन्होंने निर्णायक प्रदर्शन करते हुए टीम को पहली बार खिताबी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने हाल के वर्षों में भारत की टी-20 टीम और इंडिया ए के लिए भी प्रतिनिधित्व किया है।
हालांकि इन उपलब्धियों के बीच लगे आरोपों ने उनके करियर पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर मामले को सामने लाने के बाद इस प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है। अभी तक यश दयाल या उनकी ओर से किसी आधिकारिक प्रतिक्रिया की जानकारी नहीं मिल सकी है।