ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, टेस्ट मैच की दोनों पारियों में ठोका शतक

लीड्स: हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। पंत का यह शतक उस समय आया जब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मज़बूत बढ़त दिलाने की ज़रूरत थी। उन्होंने इस पारी में कई कीर्तिमान भी अपने नाम किए।

दूसरी पारी में 110 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा करने वाले पंत ने इंग्लैंड में लगातार पांच पारियों में 50 या उससे अधिक रन बनाकर खास क्लब में जगह बना ली। वह ऐसा करने वाले संयुक्त रूप से पांचवें बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस सूची में डॉन ब्रैडमैन, हैंसी क्रोनिए, शिवनारायण चंद्रपॉल, कुमार संगाकारा और डेरिल मिशेल जैसे दिग्गज भी शामिल हैं। इंग्लैंड में लगातार सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम है, जिन्होंने लगातार सात बार यह कारनामा किया था।

इस टेस्ट की पहली पारी में पंत ने 178 गेंदों पर 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 134 रनों की शानदार पारी खेली थी। दूसरी पारी में उन्होंने 83 गेंदों में 50 रन पूरे किए और फिर उसे शतक में बदला। इस उपलब्धि के साथ पंत टेस्ट इतिहास में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बने हैं। इससे पहले यह कारनामा ज़िम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने किया था।

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147) और पंत (134) की पारियों के दम पर पहली पारी में 471 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने ओली पोप (106) की शतकीय पारी के सहारे 465 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत के शतक की मदद से तीन विकेट पर 245 रन बना लिए हैं। वहीं गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट झटके।

ऋषभ पंत के इस दोहरी शतक की ऐतिहासिक उपलब्धि ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया मुकाम दिलाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here