हेडिंग्ले में यशस्वी जायसवाल का जलवा, इंग्लैंड के खिलाफ ठोका शानदार शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारतीय युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। 20 जून 2025 से शुरू हुए हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में जायसवाल ने बेहतरीन तकनीक और धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी ने न केवल टीम को मजबूत शुरुआत दी बल्कि इंग्लैंड दौरे पर उनकी अहमियत को भी रेखांकित किया।

पहले इंग्लैंड दौरे पर पहला शतक

कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, जो पिच की प्रकृति को देखते हुए सही लग रहा था। लेकिन जायसवाल ने केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए इस फैसले को गलत साबित कर दिया। शुरुआती स्विंग और उछाल का सामना करते हुए उन्होंने संयम के साथ रन बटोरे और इंग्लिश गेंदबाजों पर दबाव बनाया।

146 गेंदों में ठोका सटीक शतक

जायसवाल ने अपने शतक तक पहुंचने के लिए 146 गेंदों का सामना किया, जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल था। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका छठा टेस्ट मैच है और हर मुकाबले में उन्होंने 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले वह दो दोहरे शतक भी इस टीम के खिलाफ जड़ चुके हैं। इंग्लैंड की धरती पर यह उनका पहला टेस्ट है, जिसमें वह शतक के साथ खरे उतरे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here