सट्टा ऐप के विज्ञापन में नाम आने पर युवराज, हरभजन और रैना से ईडी की पूछताछ

टीम इंडिया को विश्व कप जिताने वाले पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के घेरे में आ गए हैं। ईडी ने इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से भी पूछताछ की है। इन सभी पर प्रतिबंधित सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रचार करने का आरोप है।

1xBet से जुड़ा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी 1xBet जैसे अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म की जांच कर रही है। इन्हीं जांचों के सिलसिले में इन चारों से पूछताछ की गई। सूत्रों का कहना है कि ये प्लेटफॉर्म ‘प्रतिनिधि नामों’ का इस्तेमाल करते हुए वेब लिंक और क्यूआर कोड के जरिए लोगों को अवैध सट्टा साइट्स पर पहुंचा रहे थे, जो भारतीय कानूनों का उल्लंघन है।

ED के अनुसार, ये कंपनियाँ खुद को कौशल आधारित गेम्स की मेज़बानी करने वाला मंच बताती हैं, लेकिन इनका कामकाज फिक्स्ड एल्गोरिद्म के ज़रिए होता है, जो सीधा जुए की श्रेणी में आता है।

बॉलीवुड सितारे भी जांच के दायरे में

युवराज, रैना और हरभजन के अलावा सोनू सूद और उर्वशी रौतेला जैसे फिल्मी सितारों के नाम भी इस जांच में सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब युवराज और रैना से जुड़े सूत्रों से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया।

बताया जा रहा है कि 1xBet कंपनी ने अपने प्रचार अभियान पर 50 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। इसके अलावा कई अन्य संस्थान और मशहूर हस्तियाँ भी जांच एजेंसियों की निगरानी में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here