नम आंखों से दी एसएसबी जवान अंकित बालियान को अंतिम विदाई

मुजफ्फरनगर। असम के कोकराझार में गोली लगने से शहीद हुए सशस्त्र सीमा बल के जवान अंकित चौधरी का नदी रोड स्थित शमशान घाट पर सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने शहीद के शव पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले शहीद की अंतिम यात्रा शहर उमड़ पड़ा। एसएसबी जवानों ने भी अंतिम विदाई देकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

गम के समुद्र में डूबा शहीद का परिवार

मूल रूप से तितावी थाना क्षेत्र के गांव मुकंदपुर व शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला द. कृष्णापुरी हाल निवासी पूर्व वार्ड सभासद मुनेश देवी पत्नी प्रमोद बालियान का पुत्र अंकित चौधरी सशस्त्र सीमा बल में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। अप्रैल 2013में एसएसबी में भर्ती के बाद 3 वर्ष पूर्व अंकित चौधरी की पोस्टिंग असम के कोकराझार में हुई थी।

अंकित की पत्नी व दो बेटियां अपने बाबा प्रमोद बालियान के साथ पैतृक निवास पर रह रहे थे। गुरुवार को परिवार के लोगों को हादसे की जानकारी मिली तो सभी गम में डूब गए। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर शहर के लोग प्रमोद बालियान के निवास पर पहुंचे। नगर पालिका चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल व सिटी मजिस्ट्रेट अनूप सिंह ने भी पहुंचकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की थी।

नदी रोड शमशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

शहीद जवान अंकित चौधरी का शव शनिवार को करीब 12 बजे उनके पैतृक आवास द. कृष्णापुरी पहुंचा। शहीद की अंतिम यात्रा में शहर की प्रमुख समाजिक, राजनीतिक हस्तियों सहित आम नागरिक शामिल हुए। अपरान्ह करीब 3 बजे नदी रोड स्थित शमशान घाट पर शहीद का अंजिम संस्कार सम्मान के साथ हिंदू रीति रिवाज व विधि विधान के अनुसार किया गया। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने शव पर पुष्पचक्र चढ़ाकर दिवंग आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

शहीद की विदाई पर सभी की आंखे हुई नम

शहीद की अंतिम यात्रा उनके पैतृक निनवास द. कृष्णापुरी से प्रारंभ हुई। प्रेमपुरी, शामली बस स्टैंड चौकी होते हुए नदी रोड शमशान घाट पहुंची। इस दौरान शहीद के स्वजन सहित अंतिम यात्रा में शामिल लोगों की आंखे नम हो गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here