एसआईटी सीतामढ़ी के 12 छात्रों ने गेट परीक्षा 2025 की क्वालीफाई

सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SIT) डुमरा सीतामढ़ी के लिए वर्ष 2025 गौरवशाली साबित हो रहा है। संस्थान के कुल 12 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित गेट (GATE) परीक्षा 2025 क्वालीफाई की है, जिससे पूरे जिले और संस्थान में खुशी की लहर है। गेट परीक्षा में सफलता पाने वाले इन छात्रों में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र शामिल हैं।

तीन विभागों से छात्रों ने गेट में मारी बाजी
कंप्यूटर साइंस विभाग से कुमारी समृद्धि, वैष्णव कुमार, प्रकाश कुमार और स्वीटी कुमारी ने सफलता हासिल की है। वहीं, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से सचिन कुमार, नितेश कुमार, सोनम सिन्हा, अनुराग चौधरी, रजत पांडेय और विकाश शर्मा का चयन हुआ है। इसके अलावा मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से संदीप सिंह कुशवाहा और कुमार उज्ज्वल ने गेट परीक्षा क्वालीफाई कर संस्थान का नाम रोशन किया है।

कुमारी समृद्धि को देशभर में ऑल इंडिया रैंक 1572
गेट 2025 में सफल छात्रों में से कुमारी समृद्धि को ऑल इंडिया रैंक 1572 प्राप्त हुआ है, जो संस्थान और जिले के लिए गर्व की बात है। उनकी इस उपलब्धि ने अन्य छात्रों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया है।

संस्थान के प्राचार्य और प्राध्यापकों ने दी बधाई
संस्थान के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह संस्थान के लिए बहुत ही गर्व का क्षण है कि इतनी बड़ी संख्या में छात्र राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गेट परीक्षा के माध्यम से छात्र देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों से एमटेक कर सकते हैं। साथ ही विभिन्न पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSU) में नौकरी प्राप्त करने के अवसर भी बनते हैं।

गेट स्कोर बना रहा भविष्य का रास्ता
एसआईटी के मीडिया इंचार्ज डॉ. आशीष कुमार ने जानकारी दी कि संस्थान से हर साल दर्जनों छात्र गेट परीक्षा में सफलता पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सफलता से अन्य छात्र भी प्रेरित होंगे और आने वाले वर्षों में और अधिक संख्या में छात्र इस दिशा में मेहनत करेंगे। डॉ. आशीष ने सभी चयनित छात्रों को संस्थान की ओर से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here