बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया कोठी इलाके से महिला पर अमानवीय हिंसा का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि उसके निजी अंगों में मिर्च पाउडर डालकर उसे प्रताड़ित किया। यही नहीं, गर्म आयरन से दागने और करंट देने की कोशिश तक की गई।
पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति शत्रुघ्न राय (40) को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि प्रताड़ना में उसके पति के साथ सास और देवरानी भी शामिल थे, जिनके खिलाफ देवरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
अवैध संबंध का शक बना क्रूरता की वजह
महिला ने बताया कि उसका पति श्रृंगार सामग्री की दुकान चलाता है और उनके तीन बच्चे हैं। 13 जून को पति ने अवैध संबंधों के शक में उसके साथ दरिंदगी की हदें पार कर दीं। पहले हाथ-पैर बांधकर पीटा गया, फिर गला दबाकर जान लेने की कोशिश की गई। जब उसने मेडिकल जांच की बात कही तो पति और अधिक हिंसक हो गया।
कमरे में दो दिन बंद रखा, खाना तक नहीं दिया
पीड़िता के अनुसार, उसके जांघ और निजी अंगों को गर्म आयरन से दागा गया। उसे दो दिनों तक एक कमरे में बंद कर बिना भोजन के रखा गया। इस दौरान ससुराल के किसी भी सदस्य ने उसकी मदद नहीं की।
पुलिस और पड़ोसियों की तत्परता से बची जान
पड़ोसियों ने महिला की कराह सुनकर पुलिस को सूचना दी। 15 जून को पीड़िता का भाई ससुराल पहुंचा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है और अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। अधिकारीयों के मुताबिक महिला की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है और पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।