सिंहेश्वर में बुधवार को एक नाबालिग किशोर द्वारा पहचान छिपाकर एक नाबालिग लड़की को शादी के लिए बहलाने का मामला सामने आया। किशोर ने खुद को ‘सोनू’ नाम से परिचित कराते हुए लड़की को अपने साथ मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला ले जाकर गले में माला पहनाई और सिंदूर भरकर विवाह का प्रयास किया।
स्थानीय लोगों ने किशोर को पहचान लिया, जिसके बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ। किशोर की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों को थाने ले जाया गया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि दोनों किशोर हैं और मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई है।
पीड़िता के अनुसार, मंगलवार को वह अपनी ननिहाल से लौट रही थी, तभी आरोपी ने रास्ते में उसे रोककर घर छोड़ने का भरोसा दिया। लड़की का आरोप है कि चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश किया गया और फिर रातभर एक होटल में रखा गया। बुधवार को मंदिर परिसर में जबरन उसकी मांग में सिंदूर भर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता की मां ने थाने में लिखित शिकायत दी है, जिसमें होटल में अनैतिक कार्य किए जाने का भी उल्लेख है। महिला थाना अध्यक्ष मंजू कुमारी ने देर शाम सिंहेश्वर थाने पहुंचकर दोनों से पूछताछ शुरू की। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया लव जिहाद जैसा प्रतीत नहीं हो रहा, लेकिन जांच जारी है और विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।