बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरभंगा से विधायक मिश्रीलाल यादव की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। यह निर्णय विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के निर्देश पर लिया गया है।
इस संबंध में अधिसूचना विधानसभा की प्रभारी सचिव ख्याति सिंह के हस्ताक्षर से जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि दरभंगा स्थित एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने हाल ही में विधायक मिश्रीलाल यादव को दोषी ठहराते हुए दो वर्ष की सजा सुनाई थी।
विधायक को मिली सजा के बाद जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उनकी सदस्यता स्वतः समाप्त मानी गई और उसी आधार पर यह औपचारिक निर्णय लिया गया है।