वैशाली में चिराग पासवान का कांग्रेस पर हमला: “सैनिटरी पैड पर नेता की तस्वीर शर्मनाक”

वैशाली के हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस की उस योजना पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसके तहत सैनिटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर छापकर उन्हें वितरित किया जा रहा है। उन्होंने इसे “बौद्धिक अपमान” और “चुनावी स्टंट” करार देते हुए कहा, “हम इतने भी वेस्टर्न नहीं हुए कि सैनिटरी पैड पर अपनी तस्वीर लगाएँ। यह हमारी भारतीय संस्कारों के विरुद्ध है।”

चिराग पासवान ने आगे कहा कि इस मामले पर खुलकर चर्चा होनी चाहिए, पर इसे “राजनीतिक प्रॉपगैंडा” में नहीं बदलना चाहिए। उन्होंने kritiqued कांग्रेसी प्रचार की तुलना बड़ी विज्ञापन कंपनियों की रचनात्मकता से करते हुए कहा, “बड़े-बड़े ब्रांड कभी पैड पर ऐसी तस्वीर नहीं छापते। यह कदम समझ से परे है।”

भाषा-भेदभाव पर भी जताया Concerns
इसके बाद चिराग पासवान ने ठाणे में मराठी न बोलने पर एक दुकान मालिक के साथ मारपीट का वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने कहा, “भाषा का भेदभाव बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं। आपकी मातृभाषा पर गर्व आवश्यक है, पर दूसरों के प्रति सहिष्णुता बनाए रखना भी ज़रूरी है। हर भाषा भारत की खूबसूरती है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here