दरभंगा। भाजपा सांसद अशोक यादव के पुत्र विभूति यादव को 32 घंटे की लगातार तलाश के बाद पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस संबंध में खुद सांसद अशोक यादव ने पुष्टि की है। वहीं, सदर डीएसपी अमित कुमार ने जानकारी दी कि विभूति को सिमरी थाना क्षेत्र के सोभन एकमी गांव से ढूंढ निकाला गया।
रविवार सुबह विभूति यादव हरे रंग की टी-शर्ट और हाफ पैंट में अपने घर, जो लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला में स्थित है, से निकले थे। उनकी आखिरी उपस्थिति सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हुई थी। इसके बाद परिवार ने लहेरियासराय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दरभंगा जिला प्रशासन हरकत में आया। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की गई। आखिरकार सोमवार को सिमरी इलाके में स्थानीय लोगों ने विभूति को देखा और पुलिस को खबर दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उन्हें सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया।
परिजनों और समर्थकों ने विभूति की सकुशल वापसी पर राहत की सांस ली है। हालांकि, पुलिस के अनुसार युवक मानसिक रूप से व्यथित प्रतीत हो रहे हैं और उनके शरीर पर कीड़े या मच्छरों के काटने के निशान भी देखे गए हैं।
सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट करना अभी बाकी है कि मामला अपहरण से जुड़ा है या युवक खुद की मर्जी से कहीं चला गया था। सभी संभावित पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।