आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत वार्ड नंबर-10, सरदार वल्लभभाई पटेल नगर में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां एक युवक ने घरेलू विवाद से परेशान होकर अपनी मां, बेटे और बेटी को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली से घायल कर लिया। इस घटना में युवक और उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय उसके बेटे ने भी दम तोड़ दिया।
वाराणसी से लौटे युवक ने दिया घटना को अंजाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर-10 निवासी 32 वर्षीय नीरज पांडेय अपने परिवार के साथ वाराणसी में रहकर पेट्रोल पंप पर काम करता था। करीब एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी बच्चों को लेकर गांव आई थी। सोमवार की शाम नीरज भी गांव पहुंचा। बताया गया कि मंगलवार दोपहर पारिवारिक तनाव के चलते उसने 55 वर्षीय मां चंद्रकला, 7 वर्षीय बेटी शुभी और 4 वर्षीय बेटे संघर्ष पर पिस्टल से फायरिंग की। फिर खुद को भी गोली मार ली।
मौके पर मचा हड़कंप, अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम
गोलियों की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने नीरज और उसकी मां को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां बेटे संघर्ष की भी जान नहीं बच सकी। बेटी शुभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।
मौके से बरामद हुई पिस्टल, पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। घटनास्थल से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर ली गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि युवक ने पारिवारिक कलह और शराब के नशे में यह अत्यंत दुखद कदम उठाया। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।