पटना में कानून-व्यवस्था बेहतर करने के दावे के बीच बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। एसएसपी अवकाश कुमार सहित कई जिलों में पुलिस अधीक्षकों के तबादले के बीच बुधवार को एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोलो रोड पर दिनदहाड़े एक युवक पर फायरिंग की गई। पीड़ित की पहचान कौशल नगर निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है, जो पेशे से निजी चालक है।
लूटपाट में असफल होने पर की गई गोलीबारी
पुलिस के अनुसार, राहुल पैदल ड्यूटी पर जा रहा था, तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे रोका और लूटपाट की कोशिश की। जब राहुल ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी, जो निशाने से चूक गई। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी 450 रुपये लूटकर बाइक से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सचिवालय थाने की गश्ती टीम और एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।
तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने लिखा, “आज मेरे आवास के पास ही गोली चलने की घटना हुई है। एनडीए शासन में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि हाई सिक्योरिटी जोन में भी वे बेखौफ फायरिंग कर रहे हैं। जहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री और न्यायाधीशों के आवास हैं, वहां भी अपराध नियंत्रण से बाहर है।”
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले ‘गोदी मीडिया’ को सरकार की सकारात्मक छवि बनाए रखने की हिदायत मिली हुई है।