तेज आंधी और बारिश का कहर: बिहार में महिला, बच्ची और बुजुर्ग की मौत

बिहार में शुक्रवार को अचानक बदले मौसम ने तबाही मचा दी। तेज आंधी और बारिश के चलते पेड़ गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक बच्ची, एक महिला और एक बुजुर्ग की जान चली गई।

पहली घटना दरभंगा जिले के बिरौल प्रखंड की है, जहां कमलाबाड़ी गांव में पेड़ गिरने से 10 वर्षीय अशमी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। वह चन्द्रबली पासवान की पुत्री थी। दूसरी घटना बिरौल प्रखंड के ही गनौरा तरवारा पंचायत के तरवारा गांव में हुई, जहां मवेशी बांध रही 45 वर्षीय दुलारी देवी पर आंधी के दौरान ताड़ का पेड़ गिर पड़ा। वह रेनू सहनी की पत्नी थीं। दोनों घटनाओं के बाद बिरौल थाना पुलिस और अंचलाधिकारी आदित्य शंकर ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। प्रशासन ने मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

तीसरी घटना वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के पिरोई गांव की है। यहां राजकीय मध्य विद्यालय के पास बथान में सो रहे 70 वर्षीय गेंदालाल सिंह पर विशाल बरगद का पेड़ गिर पड़ा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, गेंदालाल पशुओं की सुरक्षा के लिए बथान में रात बिताया करते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की सहायता से शव को मलबे से बाहर निकाला गया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रशासन ने सभी घटनाओं को लेकर जांच शुरू कर दी है और प्रभावित परिवारों को राहत देने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here