लालू फिर आरजेडी अध्यक्ष, तेजस्वी बोले- अब सत्ता नहीं, बदलाव चाहिए

पटना में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। वे अब 2028 तक इस पद पर बने रहेंगे। बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पहली बार पारिवारिक मुद्दों पर खुलकर बात की और कहा कि “हर परिवार में मतभेद होते हैं, हमारा कुछ कहना मायने नहीं रखता।” उन्होंने केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने बिहार को कुछ नहीं दिया, जबकि आरजेडी शासन में कारखानों का विकास हुआ।

लालू बोले- तेजस्वी को दी गई जिम्मेदारी, उम्मीदवारों के चयन के लिए सर्वे जारी

राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करते हुए लालू यादव ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि पार्टी को झुकने नहीं देंगे। उन्होंने तेजस्वी यादव की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि वे निरंतर संगठन के काम में जुटे रहते हैं। लालू ने बताया कि आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर सर्वे चल रहा है और जनता के बीच जाकर पार्टी की बात पहुंचाना ज़रूरी है।

तेजस्वी यादव का आह्वान- अब टिकट उसी को जो जनता के बीच होगा

तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद को पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि यह न सिर्फ पार्टी, बल्कि राज्य के वंचित और गरीब तबके के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अब टिकट केवल उन लोगों को मिलेगा जो जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चेताया कि पार्टी में पद होना अब प्रत्याशी बनने की गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि “इस बार सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि एक बदलाव की क्रांति लानी है।”

नीतीश कुमार पर निशाना, कहा- अब संन्यास लेने का वक्त

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि 2005 से 2025 का सफर पूरा हो गया, अब उन्हें खुद रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए कहा कि यह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार को चुनाव तक ही मुख्यमंत्री बनाए रखा जाएगा, जो जनता के साथ धोखा है।

पीएम मोदी की यात्राओं पर तंज, खेमका हत्याकांड पर दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्राओं को लेकर तेजस्वी ने सवाल उठाया कि जब भी प्रधानमंत्री आते हैं, तो करोड़ों रुपये खर्च हो जाते हैं, लेकिन राज्य को न कोई विशेष पैकेज मिला, न कोई बड़ा संस्थान। वहीं उन्होंने उद्योगपति खेमका की हत्या पर गहरा दुख जताया और इसे राज्य में बढ़ते अपराध का उदाहरण बताया।

महिला सशक्तिकरण के लिए नई योजना का ऐलान

तेजस्वी ने महिलाओं के लिए ‘माई बहिन मान योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत उन्हें आर्थिक और सामाजिक सहायता देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे इस योजना के फॉर्म भरवाने का काम शुरू करें।

राबड़ी देवी का सवाल- बिहार में आईटी सेक्टर क्यों नहीं?

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए बिहार में पलायन, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य में रोज हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाएं हो रही हैं और सरकार इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने पूछा कि जब दूसरे राज्यों में आईटी सेक्टर फल-फूल रहा है, तो बिहार इससे क्यों वंचित है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here