राजद अध्यक्ष के रूप में लालू यादव की 13वीं ताजपोशी, स्थापना दिवस पर हुई घोषणा

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने साफ कर दिया है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में लड़ेगा। यह स्थिति शनिवार को उस समय स्पष्ट हुई जब पार्टी के 29वें स्थापना दिवस पर लालू यादव को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।

पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्हें 13वीं बार राजद का अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दीप प्रज्वलन कर बैठक की शुरुआत की। इसके बाद दोनों नेताओं ने मंच से कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने की।

23 जून को दाखिल किया गया था नामांकन

पार्टी सूत्रों के अनुसार, लालू यादव ने 23 जून को पटना के पार्टी मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। उनके विरुद्ध किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया, जिसके बाद डॉ. पूर्वे ने उन्हें निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष घोषित किया।

बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने 5 जुलाई 1997 को अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना की थी और तभी से वे लगातार पार्टी के शीर्ष पद पर बने हुए हैं। हाल के दिनों में उनके स्वास्थ्य को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ सकते हैं, लेकिन नामांकन के साथ ही इन अटकलों पर विराम लग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here