राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का आज 78वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। पूरे बिहार में राजद कार्यकर्ताओं ने इस मौके को बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। पटना स्थित उनके आवास पर सुबह से ही शुभकामनाएं देने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लालू यादव ने भी अपने चाहने वालों से खुलकर मुलाकात की और सभी को धन्यवाद दिया।
इस खास मौके पर लालू यादव ने परंपरा से हटकर तलवार से केक काटा। उनका यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां समर्थक इसे ‘शक्ति और नेतृत्व का प्रतीक’ बता रहे हैं।
वैशाली में जन्मदिन सेलिब्रेशन के दौरान नेता तालाब में गिरे
वहीं दूसरी ओर, वैशाली जिले से राजद नेता केदार यादव का एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है। भगवानपुर प्रखंड के किरतपुर राजाराम गांव में लालू यादव का जन्मदिन अनोखे अंदाज़ में मनाने पहुंचे केदार यादव तालाब में गिर पड़े।
दरअसल, केक काटने के लिए एक नाव की व्यवस्था की गई थी। नाव पर कुर्सी रखकर केदार यादव बैठे और जैसे ही उन्होंने केक काटने की कोशिश की, नाव असंतुलित हो गई और वे सीधे पानी में जा गिरे। सौभाग्य से पानी उथला था, जिससे किसी प्रकार की चोट नहीं आई। इसके बाद एक दूसरा केक लाया गया और जश्न फिर से शुरू हुआ।
केदार यादव की अनोखी शैली
केदार यादव अक्सर अपने अनोखे और विचित्र तरीकों से चर्चा में रहते हैं। वे कभी जेसीबी मशीन पर तो कभी भैंस या ठेले पर बैठकर केक काटते नजर आते हैं। तेजस्वी यादव की दुर्घटना टलने के बाद तो उन्होंने सड़क के किनारे पूजा तक शुरू कर दी थी।
उनकी हरकतें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं, और यही कारण है कि वह पार्टी के भीतर और बाहर लगातार चर्चा में बने रहते हैं।