बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे बाबा बागेश्वर ने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए पाकिस्तान और चीन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के घर में घुसकर कार्रवाई की है। यह सिर्फ शुरुआत है, अभी और भी बड़ा कदम उठाना बाकी है। बाबा ने चीन के साथ भरोसे की कमी जताई जबकि पाकिस्तान उसकी मिसाइलों पर भरोसा करता है। इसके अलावा उन्होंने जनगणना पर भी बात करते हुए कहा कि अमीर और गरीब की संख्या भी गिनी जानी चाहिए।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का संदेश
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को मुजफ्फरपुर के पताही चौसीमा में आयोजित विष्णु महायज्ञ में कथा सुनाने आए थे। उन्होंने कहा कि मां जानकी और बाबा गरीबनाथ की भूमि पर आकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने भक्तों की आस्था को देखकर अपनी भावुकता व्यक्त की और कहा, “मुजफ्फरपुर के पागलों, तुम हमारा साथ दो, हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। हमने हमारी बहनों का अपमान सहा, इसलिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया।”
पाकिस्तान को किया कड़ी चेतावनी
बाबा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तो केवल झलक है, असली कार्य अभी बाकी है। 1965 या 1971 का भारत नहीं, यह 2025 का भारत है। हमारी सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर हमला किया है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान पागल है, हम चीन के चार्जर पर भरोसा नहीं करते, जबकि वह मिसाइल पर भरोसा करता है। हमारी बेटियों ने पाकिस्तान को उसकी ही जमीन पर हराया है।”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि खतरा बढ़ता जा रहा है। अगर पाकिस्तान देश के बेटों से भिड़ जाएगा तो उसका अंजाम बुरा होगा। बाबा बागेश्वर ने कहा कि वे अगले साल मुजफ्फरपुर में तीन दिन के लिए आएंगे और देश में चल रहे संघर्षों के शांत होने की कामना की।
जातीय जनगणना और अमीर-गरीब की गिनती पर राय
जनगणना को लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा कि जातीय जनगणना जरूरी है, लेकिन इसके साथ अमीर और गरीब की भी गिनती होनी चाहिए ताकि देश में गरीबी का सही आंकलन हो सके। उन्होंने कहा कि कंधों से ऊंचाई नहीं आती और न ही धर्म से जाति बढ़ती है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस देश की बेटियां इतनी साहसी हों, वहां के बेटे उनसे कैसे मुकाबला कर पाएंगे।
भक्तों की समस्याएं सुनीं
मुजफ्फरपुर के अलावा पटना, सीतामढ़ी और अन्य जगहों से आए लोगों की अर्जी बाबा ने सुनीं। एक युवक को उन्होंने बताया कि उसके ऊपर कोई भूत-प्रेत का साया नहीं है, न ही कोई बीमारी। उन्होंने कहा कि रात 9 बजे के बाद जिस चुड़ैल से वो चैटिंग करता है, वही उसकी असली समस्या है, जिसे छोड़ना ही उसके लिए ठीक होगा।