मतदाता सूची पुनरीक्षण पर पप्पू यादव का विरोध, सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को दी चेतावनी

चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चलाए जा रहे विशेष सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

गांव में बीएलओ को न घुसने देने की अपील

अपने पोस्ट में पप्पू यादव ने लिखा, “बिहार के आम नागरिकों, युवाओं, दलितों और अति पिछड़ा समाज के लोगों से अपील है कि वे अपने गांव में बीएलओ या किसी चुनावकर्मी को न घुसने दें। यदि कोई जबरन आता है तो उसका सत्कार करें, लेकिन कोई दस्तावेज या जानकारी न दें। अब देखना है कि ये लोग मतदाता पुनरीक्षण का तमाशा कैसे पूरा करते हैं।” उन्होंने इसे ‘सविनय अवज्ञा और पूर्ण बहिष्कार’ का रूप देने की बात कही।

चुनाव आयोग को दी आंदोलन की चेतावनी

पप्पू यादव ने अपने बयान में यह भी कहा कि यदि चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया को बंद नहीं करता तो वे इसके खिलाफ ‘महायुद्ध’ छेड़ेंगे। उन्होंने लिखा, “हम चुप नहीं बैठेंगे। चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, लेकिन सर्वोच्च जनता होती है। यदि रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो उसका प्रतिकार जनता को करना ही पड़ेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here