बिहार दौरे पर पीएम मोदी, तेजस्वी ने विकास और भ्रष्टाचार को लेकर घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के सिवान जिले का दौरा करेंगे, जहां वे 5,700 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही वह पटना और गोरखपुर के बीच चलने वाली एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह बिहार में प्रधानमंत्री का 51वां दौरा होगा।

इस दौरान प्रधानमंत्री अमृत भारत योजना के तहत 11 रेलवे परियोजनाओं और नमामि गंगे मिशन की चार योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही, नई वैशाली-देवरिया रेल लाइन का उद्घाटन और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 53,000 से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त की राशि और 6,684 शहरी गरीब परिवारों को मकानों की चाबी सौंपी जाएगी।

तेजस्वी यादव ने पीएम पर साधा निशाना, पूछे 12 सवाल

प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले बिहार की राजनीति गरमा गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए 12 सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने पुराने भाषणों और वादों की समीक्षा करनी चाहिए और बिहार के लोगों को जवाब देना चाहिए कि राज्य आज भी गरीबी, बेरोजगारी, निवेश की कमी और कमजोर बुनियादी ढांचे में पीछे क्यों है।

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि 20 वर्षों से बिहार में और 11 वर्षों से केंद्र में एनडीए की सरकार होने के बावजूद राज्य विकास के कई मानकों पर सबसे नीचे बना हुआ है। उन्होंने पूछा कि एनडीए शासन में हुए अपराधों, घोटालों, और प्रशासनिक असफलताओं की जिम्मेदारी कौन लेगा।

पीएम की रैली को लेकर प्रशासन पर दबाव के आरोप

तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी कर्मचारियों, जैसे आशा वर्कर, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका समूहों और शिक्षकों पर प्रशासन दबाव बना रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब कर्मचारियों से वाहन की व्यवस्था और ड्राइवर की जानकारी मांगी जा रही है, जो अनुचित और मानसिक उत्पीड़न है।

डोनाल्ड ट्रंप पर भी निशाना

तेजस्वी यादव ने एक सवाल में यह भी उठाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की सैन्य कार्रवाई को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कथित हस्तक्षेप पर क्यों रोका गया था, जबकि देश उस समय आतंकवाद के खिलाफ एकजुट था।

सम्राट चौधरी ने दी परियोजनाओं की जानकारी

प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि यह दौरा 20 दिनों में दूसरा और इस साल प्रधानमंत्री का पांचवां बिहार दौरा है। उन्होंने कहा कि सिवान में पीएम मोदी कुल 22 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिनकी लागत लगभग 5,736 करोड़ रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here