कटिहार में मोहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रव, धार्मिक स्थल पर पथराव से माहौल तनावपूर्ण

कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला स्थित महावीर मंदिर चौक पर रविवार को मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान तनावपूर्ण हालात बन गए। जुलूस के गुजरते समय कुछ अराजक तत्वों ने अचानक मंदिर परिसर और वहां मौजूद लोगों पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे अफरातफरी फैल गई। इस घटना ने इलाके में तनाव और आक्रोश की स्थिति पैदा कर दी है। धार्मिक भावनाएं आहत होने के कारण मामला संवेदनशील बन गया है, और स्थानीय लोग आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

प्रशासन सख्त, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

घटना की सूचना पर जिलाधिकारी मनीष कुमार मीणा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। डीएम ने स्थिति का जायजा लेते हुए स्पष्ट किया कि इस कृत्य में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपद्रवियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम ने की शांति की अपील

घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नगर विधायक तारकेश्वर प्रसाद ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि कटिहार की गंगा-जमुनी संस्कृति को नुकसान पहुंचाने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। विधायक ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करेगा।

क्षेत्र में तैनात भारी पुलिस बल, सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी

घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा के मद्देनज़र फ्लैग मार्च और गश्ती तेज कर दी गई है। पुलिस द्वारा महावीर मंदिर चौक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान की जा सके। साथ ही, प्रशासन ने दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक भी बुलाई है।

घटना को लेकर सियासत गरमाई

धार्मिक स्थल पर हुए पथराव के बाद स्थानीय संगठनों और आम लोगों में तीखा विरोध देखने को मिल रहा है। कई संगठनों ने इस घटना को धर्मस्थल पर हमला करार देते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वहीं, मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है, और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मौके पर पहुंचकर बयानबाज़ी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here