पटना। राजधानी पटना एयरपोर्ट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक यात्री के चेक-इन बैग से हजारों रुपये चोरी होने की शिकायत की गई है। मामला अप्रैल माह का है, जब बक्सर निवासी नंदकुमार तिवारी दिल्ली से पटना के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2633 से सफर कर रहे थे। यात्रा के बाद उन्होंने दावा किया कि उनके बैग से 22,800 रुपये गायब हैं।
पीड़ित यात्री का आरोप है कि उनके चेक-इन बैग के साथ छेड़छाड़ की गई और उसमें से नकदी निकाल ली गई। उन्होंने बताया कि बैग में केवल 2,000 रुपये ही बचे थे। इस संबंध में उन्होंने एयर इंडिया, पटना एयरपोर्ट थाना, दिल्ली एयर इंडिया टीम और एयर सेवा पोर्टल पर ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी।
यात्री के अनुसार, शिकायत करने के बावजूद उनकी बात पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
जारी है जांच प्रक्रिया
पटना एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि उन्हें यात्री की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है और इस पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैग की स्कैनिंग भी की गई है और मामले की विस्तृत पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि उचित कार्रवाई की जाएगी।