शाहाबाद: एक जिले में पांच साल से तैनात 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला

शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र में पांच वर्षों से एक ही जिले में पदस्थापित सिपाही से लेकर निरीक्षक स्तर तक के पुलिसकर्मियों का शनिवार को तबादला कर दिया गया। यह निर्णय डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित स्थानांतरण बोर्ड की बैठक में लिया गया।

बैठक में रोहतास, भोजपुर, बक्सर और कैमूर जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया। उन्होंने अपने-अपने जिलों में पांच साल की अवधि पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों की सूची बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत की, जिस पर विचार के बाद तबादले किए गए।

ये हुए तबादले

तबादले की प्रक्रिया में 12 पुलिस निरीक्षक, 60 उप निरीक्षक (एसआई), 38 सहायक उप निरीक्षक (एएसआई), 8 हवलदार, 125 चालक हवलदार, 89 चालक सिपाही और 815 सिपाहियों का स्थानांतरण किया गया है।

चुनाव और सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया कदम

डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि यह कार्रवाई मुख्यालय के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव और मुहर्रम जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों को ध्यान में रखते हुए की गई है। सभी स्थानांतरित कर्मियों ने 30 जून 2024 तक अपने वर्तमान जिले में पांच वर्ष की सेवा पूरी कर ली थी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुहर्रम के शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद सभी स्थानांतरित अधिकारी व जवान अपने-अपने नए जिलों में योगदान देंगे। बैठक में रोहतास एसपी रौशन कुमार, कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला, बक्सर एसपी शुभम शुक्ला और भोजपुर एसपी श्रीराज उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here