सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा गांव में मंगलवार रात एक आठ वर्षीय बालक की सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सोहराब अंसारी के पुत्र सुफियान अंसारी के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, सुफियान रात में करकट के बने घर में परिवार के साथ सोया हुआ था। इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर घरवाले जागे और आनन-फानन में उसे सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक विष शरीर में फैल चुका था। उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मां-बाप की हालत बेहद खराब है। मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। मौके पर पहुंची महाराजगंज थाना पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फिर बाद में परिजनों को सौंप दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में गांव और आसपास के इलाकों में सांपों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिससे दहशत का माहौल है।
यह हादसा ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की कमी पर भी सवाल खड़ा करता है। लोगों का कहना है कि यदि समय पर विषरोधी इंजेक्शन और विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होती, तो शायद सुफियान की जान बचाई जा सकती थी।