वैशाली में कंप्यूटर शिक्षक और पत्नी की संदिग्ध मौत, आत्महत्या की आशंका

वैशाली जिले के नवादा गांव में एक युवक और उसकी हाल ही में विवाहिता पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार को दोनों के शव एक कमरे से बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

मृतकों की पहचान नवादा गांव निवासी पप्पू कुमार (पुत्र नरेश दास) और समस्तीपुर जिले के पटोरी की प्रिया गुप्ता (पुत्री सुबोध कुमार गुप्ता) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पप्पू कुमार पेशे से कंप्यूटर शिक्षक था और पटोरी में कोचिंग के दौरान उसकी मुलाकात प्रिया से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बना और बाद में उन्होंने घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली।

शादी के बाद पप्पू अपनी बहन से मिलने लालगंज पहुंचा था, जहां उन्हें एक परिचित के घर ठहराया गया। शनिवार को जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने उसे खोला। भीतर दोनों को बेहोशी की हालत में पाया गया। उन्हें तत्काल हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को आशंका है कि दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक की बहन से पूछताछ की जा रही है। गंगा ब्रिज थाना प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here