तेजस्वी का एलान: मैं ही सीएम चेहरा, सरकार बनी तो बिहार बनेगा ‘स्कॉटलैंड’

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार वही होंगे। उन्होंने कहा कि इस पर इंडिया गठबंधन के भीतर आम सहमति बन चुकी है।

“हमारी सरकार बनी तो बिहार को बनाएंगे स्कॉटलैंड”

रविवार को दिए बयान में तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर महागठबंधन को बहुमत मिलता है तो राज्य में आरजेडी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने वादा किया कि सरकार बनने पर बिहार को विकास के पथ पर आगे ले जाकर स्कॉटलैंड की तरह विकसित राज्य बनाया जाएगा। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के नेता सिर्फ धार्मिक उकसावे और बेबुनियाद मुद्दों की राजनीति करते हैं, लेकिन हम राज्य में जाति और धर्म की राजनीति नहीं होने देंगे।

कन्हैया कुमार ने भी दिया समर्थन

इससे पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी तेजस्वी को महागठबंधन का स्वाभाविक मुख्यमंत्री चेहरा बता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि जिसकी पार्टी के पास सबसे अधिक विधायक होंगे, वही मुख्यमंत्री पद का दावा करेगा और आरजेडी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है।

वक्फ अधिनियम को लेकर तेज रुख

तेजस्वी ने वक्फ अधिनियम पर भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो इस कानून को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरजेडी इस कानून का पुरजोर विरोध कर रही है और इसे चुनौती देने के लिए न्यायालय का भी रुख किया गया है।

“देश किसी एक का नहीं, सबका है”

तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की आज़ादी में सभी धर्मों के लोगों का योगदान है। कोई यह न समझे कि देश किसी एक व्यक्ति या समुदाय की निजी संपत्ति है। उन्होंने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर भी भाजपा पर आरोप लगाया कि यह लोगों को मताधिकार से वंचित करने की रणनीति का हिस्सा है, जिसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here