उपेंद्र कुशावाहा को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने वाला निकला पूर्व सहयोगी, गिरफ्तार

राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स उनकी पार्टी का पूर्व कार्यकर्ता निकला। पटना पुलिस ने शनिवार को आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जो बिहार के सीवान जिले का निवासी है।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी राकेश कुछ समय पहले तक राष्ट्रीय लोक मोर्चा से जुड़ा हुआ था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह सांसद के हालिया किसी राजनीतिक बयान से खफा था। इसी नाराजगी में उसने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम से धमकी देकर दबाव बनाने की कोशिश की।

गौरतलब है कि बीते गुरुवार उपेंद्र कुशवाहा को दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से सात बार धमकी भरे कॉल और एक संदेश प्राप्त हुआ था। इन कॉल्स में खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले व्यक्ति ने चेतावनी दी थी कि यदि कुशवाहा ने एक विशेष राजनीतिक दल के विरुद्ध बयान देना बंद नहीं किया तो उन्हें दस दिनों के भीतर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

सांसद ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा की थी और पटना एसएसपी से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित जांच आरंभ की और 48 घंटे के भीतर आरोपी को दबोच लिया।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि राकेश कुमार का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई वास्तविक संपर्क नहीं है। उसने केवल डर फैलाने की मंशा से इस नाम का उपयोग किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here