सीतामढ़ी जेल में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का लगाया आरोप

सीतामढ़ी के मंडल कारा में एक विचाराधीन कैदी मुकेश्वर राय की मौत से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर बर्बरता से पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का दावा है कि जेल प्रशासन उसकी मौत को छिपाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मुकेश्वर राय को 17 मई को पकटोला से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी तो प्रशासन ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

मौत की खबर मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जेल में कैदी को मारपीट की गई, जिससे उसकी हालत गंभीर हुई और वह दम तोड़ गया। अस्पताल परिसर में उपद्रव के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी राम कृष्णा और डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कैदी अचानक बीमार हुआ था और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया था। उसकी मौत मंगलवार को हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारण का पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here