गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बामों गांव में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस हमले में सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
घायलों में एएसआई श्यामदेव सिंह, सिपाही विक्रमा राम, होमगार्ड जवान हरेंद्र सिंह, मोहम्मद सलमगीर, नागेंद्र सिंह, चौकीदार धर्मवीर सिंह और शंभू सिंह शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
जमीन विवाद बना हमले की वजह
जानकारी के अनुसार, भगवानपुर गांव के लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता और बामों गांव के रामप्रवेश रावत व रामा रावत के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, भरत प्रसाद गुप्ता, राकेश कुमार और विशाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसके बाद जब पुलिस जांच के लिए दोबारा बामों गांव पहुंची, तो वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर पुलिस टीम पर पथराव और हमला कर दिया, जिससे कई जवान घायल हो गए और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
बैकुंठपुर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।