यूट्यूबर से नेता बने मनीष कश्यप पर मारपीट का आरोप, पीएमसीएच में हुआ विवाद

यूट्यूब से राजनीति में कदम रखने वाले मनीष कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में एक डॉक्टर के साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगा है। सोमवार को मनीष कश्यप और एक डॉक्टर के बीच झड़प के बाद यह घटना सामने आई। हालांकि, पुलिस को इस मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

क्या है मामला?

सोमवार को मनीष कश्यप एक मरीज की सिफारिश के लिए पीएमसीएच पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने अस्पताल में गड़बड़ियों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब एक महिला डॉक्टर ने इसका विरोध किया तो दोनों में बहस छिड़ गई। बहस के बीच जूनियर डॉक्टरों का एक समूह मौके पर पहुंचा और मनीष कश्यप के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

कमरे में बंद किया और वीडियो डिलीट करवाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुस्साए जूनियर डॉक्टरों ने मनीष कश्यप के साथ मारपीट के बाद उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। साथ ही, उनके द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को भी मोबाइल से डिलीट करवा दिया। जैसे ही यह खबर कश्यप के समर्थकों तक पहुंची, वे बड़ी संख्या में पीएमसीएच में इकट्ठा हो गए, जिससे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई।

पुलिस की कार्रवाई

स्थानीय पीरबहोर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। करीब ढाई से तीन घंटे तक कमरे में बंद रहने के बाद मनीष कश्यप को रिहा किया गया। उनके चेहरे पर चोट के निशान भी देखे गए।

पहले भी रहे हैं विवादों में

यह पहली बार नहीं है जब मनीष कश्यप विवाद में फंसे हैं। दो साल पहले तमिलनाडु में मजदूरों के साथ मारपीट के एक फर्जी वीडियो मामले में भी उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था, जिसके चलते उन्हें जेल जाना पड़ा था। करीब एक साल पहले मनीष कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here