आपातकाल के 50 साल: जेल, लाठियां और संघर्ष… मनीलाल ने 6 माह जेल में बिताए

भारत में 25 जून 1975 को लगे आपातकाल को आज 50 वर्ष पूरे हो गए। लोकतंत्र के इतिहास में यह दिन आज भी ‘काले अध्याय’ के रूप में याद किया जाता है, जब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नागरिक अधिकारों को कुचल दिया गया था। इस अवसर पर देशभर में भारतीय जनता पार्टी ‘संविधान हत्या दिवस’ मना रही है, वहीं छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के गांव खम्हरिया निवासी मनीलाल चंद्राकर की आपातकाल के दौरान की संघर्षगाथा एक प्रेरणास्रोत के रूप में सामने आई है।

जब संघर्ष बना जीवन का हिस्सा

साल 1975 में आपातकाल के दौरान मनीलाल केवल 21 वर्ष के थे और महासमुंद महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष के छात्र थे। उन्होंने महज 14 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर राष्ट्रहित की भावना को अपनाया। आपातकाल लागू होने के बाद उन्होंने रायपुर में विरोध-प्रदर्शनों में भाग लिया और अपने साथियों के साथ सिनेमा हॉल के बाहर पर्चे बांटकर सरकार की नीतियों के विरुद्ध आवाज़ उठाई।

11 दिसंबर 1975 को रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने मनीलाल और उनके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। गंज थाने में तीन दिन की हिरासत में उनसे पूछताछ की गई, मारपीट की गई और बिना भोजन के रखा गया। बाद में उन्हें 6 महीने के लिए जेल भेज दिया गया।

जेल में अत्याचार और यादगार बनी शर्ट

1 जनवरी 1976 को, मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल के निर्देश पर जेल में बंद आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज कराया गया। इस दौरान मनीलाल को सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। उनका खून से लथपथ शर्ट, जो उन्होंने अपनी शादी में पहना था, आज भी वह एक यादगार के रूप में संजोकर रखे हुए हैं। उनके सिर पर सात टांके लगे, जिनके निशान अब भी मौजूद हैं।

परिवार से दूर और घरवालों को जानकारी तक नहीं

जेल में रहते हुए मनीलाल ने अपने परिवार को पत्र लिखकर पहली बार बताया कि वह कहां हैं। उनकी पत्नी रेखा, जो विवाह के छह महीने बाद मायके गई थीं, को जब यह सूचना मिली, तो पूरे परिवार के लिए यह खबर आघात से कम नहीं थी। पुलिस द्वारा बार-बार घर की तलाशी ली जाती और परिवार को डराया जाता रहा।

सम्मान का दिन

अब जब आपातकाल की 50वीं बरसी पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, सरकार द्वारा मनीलाल चंद्राकर और उनके जैसे अन्य मीसाबंदियों को सम्मानित किया जाएगा। 26 जून को मुख्यमंत्री निवास में होने वाले समारोह में भी उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here