छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में भारी बारिश के कारण नदी-नालों में उफान आ गया है। इसी के चलते सीतापुर थाना क्षेत्र के ढोढागांव के पास बह रही मैनी नदी में शुक्रवार को एक महिला समेत चार लोग बह गए। घटना के 20 घंटे बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका है। प्रशासनिक और पुलिस टीमें मौके पर मौजूद हैं और खोजबीन जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमारी (45), बिनावती नागवंशी (30), उसका तीन वर्षीय बेटा आर्यस और आठ वर्षीय अंकिता नदी किनारे जंगल से मशरूम बटोरने गए थे। इसी दौरान तेज बारिश के चलते मैनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और चारों लोग पानी के तेज बहाव में बह गए।
घटना की सूचना मिलते ही केरजू चौकी प्रभारी राजेश्वर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है, हालांकि अब तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
ग्रामीणों के अनुसार, जब चारों देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। कुछ लोगों ने उन्हें खेतों की ओर से नदी की दिशा में जाते देखा था। इसी आधार पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
प्रशासन का कहना है कि भारी बारिश के कारण राहत और खोजबीन कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन प्रयास लगातार जारी हैं।