छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही एक इंसास राइफल सहित अन्य हथियार और सामग्री भी बरामद की गई है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, माड़ डिवीजन से जुड़े बड़े नक्सली कैडर की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) नारायणपुर और कोंडागांव के जवानों के साथ-साथ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। सघन तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को दो महिला नक्सलियों के शव मिले, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।
हथियार और अन्य सामान बरामद
बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने पुष्टि करते हुए बताया कि अबूझमाड़ के घने जंगलों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल से एक इंसास राइफल, एक .315 बोर हथियार, चिकित्सा सामग्री और नक्सलियों से जुड़ा अन्य सामान बरामद किया गया है।
जारी है तलाशी अभियान
अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस बात की आशंका है कि मुठभेड़ के दौरान अन्य नक्सली भाग निकले हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षाबल सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं। मुठभेड़ देर शाम शुरू हुई थी और गुरुवार सुबह तक तलाशी जारी रही।