इंद्रप्रस्थ सूटकेस मर्डर केस: आरोपी दंपती दिल्ली से गिरफ्तार

23 जून को रायपुर के इंद्रप्रस्थ क्षेत्र में सामने आए सूटकेस मर्डर केस में रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने अहम जानकारी साझा की है। इस सनसनीखेज मामले में दिल्ली से एक दंपती को गिरफ्तार किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फ्लाइट के जरिए राजधानी दिल्ली भाग गए थे, जहां सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा के रूप में हुई है, जो एक रिटायर्ड एएसआई के बेटे-बहू बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों पेशे से वकील हैं। रायपुर पुलिस की एक टीम उन्हें लाने के लिए दिल्ली रवाना हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले का खुलासा आरोपियों से पूछताछ के बाद ही किया जाएगा।

पैसे के लेन-देन से जुड़ा हो सकता है मामला

पुलिस को आशंका है कि हत्या की वजह आर्थिक लेन-देन हो सकती है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या में कुल चार से पांच लोग शामिल हो सकते हैं। अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।

हत्या की खौफनाक वारदात

मृतक की पहचान किशोर पैकरा के रूप में हुई है। आरोपी इंद्रप्रस्थ फेस-2 इलाके में किराए पर रह रहे थे और पूर्व नियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी दंपती ने पहले धारदार हथियार से किशोर की गला रेतकर हत्या की, फिर उसके हाथ-पैर बांधकर शव को लाल रंग के सूटकेस में बंद कर दिया। इसके बाद सूटकेस को सीमेंट से प्लास्टर कर एक टीन के पेटी में डालकर वंडरलैंड क्षेत्र के पास सुनसान स्थान पर फेंक दिया।

कुछ दिनों बाद जब शव से दुर्गंध आने लगी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।

पुलिस अब आरोपियों को रायपुर लाकर पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही मामले से संबंधित सभी पहलुओं का खुलासा कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here