रायपुर। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में खड़े एक ट्रक से कुछ दिन पहले बरामद हुए सूटकेस में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। अब इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस वारदात की साजिश दिल्ली में रची गई थी और हत्या में एक वकील व उसकी पत्नी की संलिप्तता पाई गई है।
सूटकेस में मिले शव की पहचान रायपुर निवासी किशोर पैंकरा के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार हत्या की योजना दिल्ली में रहने वाले वकील अंकित उपाध्याय ने बनाई थी। उसे रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, उसकी पत्नी शिवानी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
प्रॉपर्टी सौदे में धोखाधड़ी बना हत्या की वजह
जानकारी के मुताबिक, किशोर पैंकरा ने अपने मकान को बेचने की योजना बनाई थी और इस संबंध में वकील अंकित से संपर्क किया था। अंकित ने वह मकान 50 लाख रुपये में बेच दिया, लेकिन किशोर को केवल 30 लाख रुपये की जानकारी दी। बाद में किशोर को जब असली सौदे का पता चला, तो उसने शेष 10 लाख रुपये की मांग की।
इस विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जिसके बाद अंकित ने पत्नी शिवानी के साथ मिलकर किशोर की हत्या की साजिश रच डाली। इस वारदात को अंजाम देने में दो अन्य स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया, जिन्हें रायपुर से गिरफ्तार किया गया है।
हत्या के बाद लाश को सूटकेस में भरकर ट्रक में फेंका गया
पुलिस के अनुसार, किशोर की हत्या के बाद उसके शव को सीमेंट घोल में डुबोकर सूटकेस में पैक किया गया और फिर उसे एक ट्रक में डालकर फेंक दिया गया। वारदात का खुलासा करने के लिए रायपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस का सहयोग लिया और दोनों मुख्य आरोपियों को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
जांच के दौरान पुलिस को एक अहम सुराग सीसीटीवी फुटेज से मिला। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के फुटेज में वकील की पत्नी शिवानी को उस कार के पीछे चलते हुए देखा गया, जिसमें से शव को ट्रक में डाला गया था। इस आधार पर पुलिस ने हत्या की कड़ी जोड़ी और आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई।
बताया गया है कि आरोपी वकील अंकित के पिता छत्तीसगढ़ पुलिस में एएसआई पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और सबूतों को एकत्रित कर मामले को आगे बढ़ा रही है।