स्कूल भवन निर्माण घोटाले में मनीष सिसोदिया से एसीबी ने की पूछताछ

दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार को सुबह 11 बजे भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के समक्ष पेश हुए। उनसे दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में कक्षाओं और भवन निर्माण में कथित गड़बड़ियों और वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में पूछताछ की गई।

यह मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 2018 की धारा 13(1) के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 31/2025 से जुड़ा है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धाराएं 409 (आपराधिक विश्वासघात) और 120बी (आपराधिक साजिश) भी शामिल की गई हैं। पूछताछ के दौरान एक स्वतंत्र पंच गवाह की मौजूदगी में सिसोदिया से मामले से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर सवाल किए गए और उनके जवाबों को विधिवत रूप से दर्ज किया गया।

पूछताछ का यह सत्र करीब साढ़े तीन घंटे चला और सिसोदिया दोपहर 2:30 बजे एसीबी कार्यालय से बाहर निकले। एसीबी के संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामले की जांच अभी चल रही है और आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here