भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने आगामी पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की भूमिका को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। मंगलवार को जारी बयान में ठाकुर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से फिल्म पर प्रतिबंध लगाने और भारत में इसके प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की।
ठाकुर ने कहा कि भारत पहले ही पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध खत्म कर चुका है और सिंधु जल संधि को लेकर भी सख्त रुख अपना चुका है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंध और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं। इस स्थिति में किसी पाकिस्तानी कलाकार को भारतीय फिल्म में काम देना न केवल अनुचित है, बल्कि देश की भावना के खिलाफ भी है।
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि हानिया आमिर भारत विरोधी बयान दे चुकी हैं और ऐसे व्यक्तित्व को भारतीय सिनेमा में स्थान देना कतई स्वीकार्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने इस निर्णय को राष्ट्रहित के खिलाफ बताया और सरकार से मांग की कि इस फिल्म की रिलीज पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
Read News: हापुड़: केमिकल फैक्टरी में ड्रम फटने से गैस रिसाव, कई मजदूर बेहोश