राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते कुछ दिनों में जहां नए संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, वहीं मौतों का आंकड़ा भी चिंताजनक होता जा रहा है। गुरुवार को कोविड से पीड़ित दो महिलाओं की मौत दर्ज की गई, जिसके बाद अब तक दिल्ली में वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 15 हो चुकी है।
मृतकों में एक 67 वर्षीय महिला शामिल थीं, जो उच्च रक्तचाप, गुर्दे की बीमारी, कोविड निमोनिया और सेप्सिस जैसी गंभीर स्थितियों से पीड़ित थीं। वहीं दूसरी, 74 वर्षीय महिला को हृदय रोग, गठिया, सांस की नली में संक्रमण और अंग विफलता जैसी कई जटिल बीमारियों ने जकड़ रखा था।
इससे एक दिन पहले बुधवार को भी संक्रमण से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु हो गई थी। मृतक को मुँह के कैंसर, तीव्र किडनी फेल्योर और श्वसन तंत्र की गंभीर खराबी जैसी बीमारियाँ थीं। बुधवार तक दिल्ली में कोविड से 13 लोगों की जान जा चुकी थी और 60 से अधिक नए मामले सामने आए थे।
2480 से अधिक मामले, देश में दूसरे स्थान पर दिल्ली
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 620 हो गई है। गुरुवार को 65 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 1 जनवरी 2025 से अब तक कुल 2480 कोविड मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिससे दिल्ली देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में दूसरे स्थान पर है।
चिकित्सकों के अनुसार, फिलहाल कोरोना के अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं, जिनमें खांसी, जुकाम और बुखार प्रमुख हैं। इसके बावजूद बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों के लिए यह संक्रमण जानलेवा साबित हो सकता है।