नई दिल्ली, बाहरी क्षेत्र। मंगोलपुरी के वाई-ब्लॉक स्थित जामा मस्जिद के वजूखाने पर रविवार (22 जून) को नगर निगम द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई की गई। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
नगर निगम के पांच बुलडोजरों की मदद से यह कार्रवाई संपन्न कराई गई, जो अब तक शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पिछले वर्ष इसी वजूखाने पर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी।