राजधानी दिल्ली में मंगलवार से आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक नई सौगात मिलने जा रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह गुप्ता गुप्ता एन्क्लेव स्थित पुराने बारात घर में पहले आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
यह पहल केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत की जा रही है, जिसके तहत दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत 2406 करोड़ रुपये की लागत से राजधानी में 1139 आरोग्य केंद्र विकसित किए जाने हैं। दिल्ली सरकार ने अब तक 964 स्थलों की पहचान इस परियोजना के लिए कर ली है।
अब तक 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्ली सरकार, नगर निगम और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) की डिस्पेंसरियों में विकसित किए जा चुके हैं। शीघ्र ही 30 और केंद्र शुरू किए जाएंगे। साथ ही, कई मौजूदा मोहल्ला क्लीनिकों को भी अपग्रेड कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन केंद्रों पर मोहल्ला क्लीनिक और पारंपरिक डिस्पेंसरियों की तुलना में अधिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां न केवल बीमारियों की जांच और उपचार की व्यवस्था होगी, बल्कि जीवनशैली जनित रोगों की समय पर पहचान के लिए स्क्रीनिंग कार्यक्रम और जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे।