दिल्ली-NCR में शनिवार दोपहर तक तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा था, लेकिन अचानक मौसम ने करवट ली। दोपहर तीन बजे के करीब आसमान में बादल छा गए और चारों तरफ अंधेरा फैल गया। कई इलाकों में बूंदाबांदी भी शुरू हो गई, जिससे गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने पहले ही धूलभरी आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था।
तेज हवाओं से नुकसान, मेट्रो सेवा अस्थायी रूप से रुकी
दिल्ली-NCR के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं ने भारी नुकसान पहुंचाया। अशोक नगर के आरआरटीएस नमो भारत स्टेशन का टीनशेड उड़ गया। इसी कारण सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो सेवा भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई। कई इलाकों में पेड़ टूटने की भी घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
गर्मी के बाद मौसम ने दिखाया अपना बदलता रूप
शनिवार सुबह से ही तेज धूप के कारण लोगों को बाहर निकलने में कठिनाई हो रही थी। लेकिन दोपहर होते-होते अचानक बादल छाने और तेज धूलभरी आंधी के साथ बारिश ने स्थिति बदल दी। गुरुग्राम, नोएडा सहित कई इलाकों में तेज हवाएं और बूंदाबांदी ने तापमान में गिरावट लाई और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
भविष्य का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में 18 मई को भी तेज हवाएं चलने की संभावना है। 19 मई को गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है, जिससे अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस बदलाव से आगामी दिनों में गर्मी की तीव्रता कम हो सकती है।