दिल्ली से रांची जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को तकनीकी गड़बड़ी की आशंका के कारण बीच रास्ते से वापस दिल्ली लाया गया। यह विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शाम 6:20 बजे लैंड करने वाला था, लेकिन ऐहतियात के तौर पर उसे वापस भेज दिया गया।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि, “सोमवार को हमारे एक विमान में तकनीकी दिक्कत की आशंका सामने आने पर सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उसे दिल्ली में सुरक्षित उतार लिया गया। जांच और अनुमोदन के बाद विमान का संचालन सामान्य रूप से फिर से शुरू कर दिया गया।”
हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट भी लौटी
इसी दिन, हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-315 को भी तकनीकी समस्या की आशंका के चलते उड़ान के दौरान लौटना पड़ा। यह फ्लाइट बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित हो रही थी, जिसे एयर इंडिया द्वारा भारत में उपयोग किया जाता है।
गौरतलब है कि 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में इसी श्रेणी के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना सामने आई थी, जिसमें सवार 242 यात्रियों में से 241 की मृत्यु हो गई थी।