कनाडा में पढ़ रही दिल्ली की छात्रा तान्या त्यागी का आकस्मिक निधन

भारत से उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन हाल ही में एक दुखद घटना ने फिर चिंता बढ़ा दी है। कनाडा में पढ़ाई कर रही दिल्ली की छात्रा तान्या त्यागी का अचानक निधन हो गया। इस खबर की पुष्टि वैंकूवर स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को की है। तान्या कैलगरी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं।

दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तान्या की असामयिक मृत्यु से हम बेहद दुखी हैं। हम स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं और परिवार को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मृतका के परिवार और मित्रों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई हैं।

मौत की परिस्थितियां बनीं सवाल

छात्रा की अचानक हुई मौत के कारणों को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तान्या की मृत्यु किन हालातों में हुई। घटना के समय उनके साथ कौन था? और सबसे पहले किसने इस बारे में जानकारी दी?—इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल, अधिकारियों ने मौत के कारण को लेकर कोई आधिकारिक विवरण साझा नहीं किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

मामले को लेकर एक अनवेरिफाइड सोशल मीडिया पोस्ट भी सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि तान्या की मौत हार्ट अटैक से हुई। इस पोस्ट में प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए पीड़ित परिवार द्वारा मदद की अपील की गई है। पोस्ट में छात्रा के पते का भी उल्लेख किया गया है, जिसमें कहा गया है कि तान्या दिल्ली के विजय पार्क क्षेत्र की निवासी थीं और 17 जून, 2025 को उनका निधन हुआ।

पोस्ट के मुताबिक, परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध कर रहा है कि उनकी बेटी का पार्थिव शरीर भारत वापस लाने में सहायता दी जाए।

इससे पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

विदेशों में भारतीय छात्रों की असामयिक या रहस्यमयी मौत के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। इसी साल मार्च में वर्जीनिया की रहने वाली और पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी की छात्रा सुदीक्षा कोणंकी डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टियां मनाते हुए रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थीं। आखिरी बार उन्हें 6 मार्च को होटल के समुद्र तट पर देखा गया था, जिसके बाद वह नहीं मिलीं।

तान्या त्यागी का मामला भी अब उसी तरह जांच के घेरे में है, जहां अभी तक मौत की वजह का आधिकारिक खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल, स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here